Explore

Search

July 8, 2025 2:52 am


मेवाड़वासियों ने आचार्य महाश्रमण के जयकारों से गुंजाया सुरत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मेवाड़वासियों की अर्जी पर आचार्य महाश्रमण ने लगाई मोहर

2025 के चातुर्मास संपन्नता के बाद मेवाड़ पधारेंगे आचार्य महाश्रमण

मेवाड़वासियों ने आचार्य महाश्रमण के जयकारों से गुंजाया सुरत

 

भीलवाड़ा, 19 सितम्बर

श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस का एक विशाल संघ जिसमें सम्पूर्ण मेवाड़ के अलग – अलग क्षेत्रों से 33 बसों के माध्यम से 1200 सदस्यीय संघ दो दिवस की यात्रा पर सूरत चातुर्मास में आचार्य महाश्रमण के दर्शनार्थ पहुंचा ।

कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र चोरड़िया ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रात: 8.15 बजे विशाल अहिंसा रैली के माध्यम से मेवाड़ के श्रावक – श्राविकाएं मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरणा धारण किए हुए गुरुदेव के प्रवास स्थल के सामने से, पूज्य गुरुदेव के दर्शन करते हुए निकले जिस पर गुरुदेव ने अपनी मुस्कान के साथ, आशीर्वाद प्रदान करवाते रहे । जिस पर श्रद्धालुओं में नए उत्साह का संचार होता रहा ।

मुख्य प्रवचन कार्यक्रम महावीर समवसरण में मेवाड़ी पगडिय़ों का नयनाभिराम दृश्य उपस्थित था । मेवाड़ कांफ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने युगप्रधान आचार्य महाश्रमण से मेवाड़ वासियों की तरफ से 11 सूत्री कार्यक्रमों की आयोजना के साथ मुख्य रूप से 2025 अहमदाबाद चातुर्मास के बाद उदयपुर होते हुए मेवाड़ में एक महीने प्रवास की अर्ज की एवं साथ ही 2031 का चातुर्मास मेवाड़ में करवाने की पुरजोर शब्दों में विनती की । जिस पर आचार्य महाश्रमण ने मेवाड़ से आए विशाल संघ को सम्बोधित करते हुए 2025 अहमदाबाद चातुर्मास की संपन्नता के बाद उदयपुर, नाथद्वारा, राजनगर, कांकरोली, केलवा, पडासली, दिवेर आदि क्षेत्रों में पधारने की घोषणा की जिससे सम्पूर्ण पंडाल में उपस्थित श्रावक – श्राविकाओं ने जय जय ज्योति चरण, जय जय महाश्रमण से पंडाल को गुंजायमान कर दिया ।

2031 मेवाड़ में चातुर्मास के संदर्भ में पूज्य गुरुदेव ने समय समय पर संपर्क में रहने का फरमाया । कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र चोरडिया ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से प्रस्तुति दी, कांफ्रेंस संरक्षक महेन्द्र कोठारी ने भी अपनी प्रस्तुति दी, कांफ्रेंस महामंत्री बलवंत रांका ने आभार ज्ञापित किया ।

कांफ्रेंस के संगठन मंत्री अमित महता में बताया की संघ में विशेष सहयोग करने वाले विवा ग्रुप मुम्बई, शिल्पकला ग्रुप सूरत, गगन ग्रुप सूरत, विजय बड़ोला बारडोली, कन्हैयालाल चिपड़ बैंगलोर, महेन्द्र चपलोत आकोला, सुरेश दक बैंगलोर, महेन्द्र चोरडिया गोगुन्दा, सुरेन्द्र मेहता भीलवाड़ा आदि चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय सुराणा, महामंत्री नानालाल राठौड़, कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, समाजसेवी बाबू भाई भोगर आदि ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर