भीलवाडा पुलिस की बडी सफलता
भीलवाडा पुलिस ने मंदिरों से चोरी की 6 घटनाओं का खुलासा किया और 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
राजन दुष्यंत, आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक,भीलवाडा द्वारा जिले में हो रही सम्पति सम्बधी घटनाओ चोरी, नकबजनी, लूट में माल मुल्जिमान की तलाश, धरपकड हेतु अति.पुलिस अधीक्षक विमलसिंह, आर.पी.एस.मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन मे व पुलिस उप अधीक्षक, वृत गुलाबपुरा जितेन्द्रसिह, आर.पी.एस.
सत्यनारायण पिता बद्रीलाल शर्मा उम्र 54 वर्ष निवासी सोडार थाना शम्भूगढ जिला भीलवाडा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की, कि स्थानीय गांव में भगवान रघुनाथ जी महाराज का मन्दिर स्थित दिनांक 11/09/2024 को शाम को मन्दिर के पट बन्द कर घर पर चला गया।
मध्य रात्री में कुछ अज्ञात चोरो द्वारा ताले तोडकर मुर्ति के पास लगे चान्दी के दो पोल-पागे व दो चान्दी की झालरियां कुल वजनी 2 किलो ग्राम जिसे चोरी कर ले गये।
गठीत टीम द्वारा घटनास्थल व मुख्य मार्गो पर लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज ,तकनीकी आधार व प्राप्त आसूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपियो को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो घटना में संलिप् होकर चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया व थाना सर्कल में अन्य मन्दिरो में हुई चोरी की घटनाओ के प्रकरणो में संलिप्त होकर चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया।
प्रकरण में कुल 07 अभियुक्तगण को गिरफतार किया जाकर उनसे अनुसन्धान जारी है
जिनसे सम्पति सम्बधी अन्य वारदाते खुलने की सम्भावना है