भीलवाड़ा/शहर के सिम्स हॉस्पिटल पर मरीज के परीजनों से लूटामारी आरोप, हॉस्पिटल में उपचारत पीड़िता के पुत्र श्यामलाल सेन ने लगाया आरोप, सोशल मीडिया पर सेन का विडियो वायरल, चिकित्सकों ने पांच दिन भर्ती रखा और बाद में जयपुर रैफर किया, इससे पुर्व हजारों रूपए ऐंठ लेने की बात कही गई है। वहीं सिम्स हॉस्पिटल की एक सरकारी विभाग से सांठगांठ कर सरकार को हर माह लाखों रूपए की चपत लगाई जा रही है, जिसका खुलासा होना अभी बाकी हैं।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan