खतरनाक व अम्लीय प्रकृति का रसायन अवैध टैंकर जब्त किया
जिला कलेक्टर मंत्री की मॉनिटरिंग में शाम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल और पुलिस ने की कारवाई
पाली [दीपक शर्मा]21 सितंबर
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के नियमित निरीक्षण के दौरान शुक्रवार रात को रीको औद्योगिक क्षेत्र पुनायता के भूखंड संख्या एफ-184 के पीछे गैर औद्योगिक भूखंड पर एक अवैध रसायन के कारखाने में खतरनाक व अम्लीय प्रकृति का रसायन कारखाने में टैंकर के माध्यम से खाली होता हुआ पाया गया, जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी, रा.रा.प्र.नि.म. पाली राहुल शर्मा ने जिला कलेक्टर के तुरंत संज्ञान में लाया गया, जिसके क्रम में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देशित कर कार्यवाही के लिए कहा। जिसके उपरांत सी.ओ. सदर श्जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में सीआई अनिल कुमार ने तुरंत मौके पर पहुँच कर प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुआ मौके पर मौजूद अवैध टैंकर को जब्त किया व ड्राईवर को भी मौके से पूछताछ के लिए सदर थाने ले जाया गया।मौके पर की गई पूछताछ में ड्राईवर द्वारा बताया गया की उक्त टैंकर गुजरात से लाया है व पुनायता स्थित फैक्ट्री में खाली किया। टैंकर में पाए गए रसायन के व उक्त फैक्ट्री में मौजूद भण्डारण के टैंकों में व्याप्त रसायन की जाँच के नमूने एकत्रित किये गए व क्षेत्रीय प्रयोगशाला पाली में विश्लेषण के लिए जमा करवाए गए। इस कार्यवाही में क्षेत्रीय कार्यालय राप्रनिम पाली के अधिकारी कैलाशदान, वेदांश सोलंकी, महेंद्र सोलंकी व प्रशिक्षु श्रवण चौधरी मौके पर मौजूद रहे।