यूआईटी भीलवाड़ा द्वारा सड़क निर्माण के नाम पर किया जा रहा है बड़ा भ्रष्टाचार
पुराना बस स्टैंड से लेकर राम धाम रोड मुख्य सड़क को खुरच कर नए कार्य का आदेश जारी किया और काम शुरू कर दिया जबकि पूरी रोड पर कुछ खड़े हैं उसे pach रिपेयर के माध्यम से सही किया जा सकता था उसे पर मात्र 5 लख रुपए खर्च होते उसके बावजूद यूआईटी द्वारा 50 से 60 लाख का नई सड़क निर्माण का कार्यदेश जारी किया और कार्य करवाया जा रहा है इसके साथ ही रामधाम से लगा करके ट्रांसपोर्ट नगर पेट्रोल पंप तक पूरी सड़क टूटी हुई है उसे सही नहीं किया गया यह इंसाफ नहीं जनता के पैसे की बर्बादी है खुली लूट है इसके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने आवाज बुलंद कर अधीक्षण अभियंता यूआईटी और जेन से बात करी और उन्होंने है हटधर्मिता अपनाते हुए कहा कि विधायक सांसद को चिंता नहीं तो आम नागरिक क्यों परेशान हो रहा है
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan