केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का भाजपाइयों ने किया स्वागत
भाजपा में पद का नहीं कार्यकर्ता का महत्व है – भागीरथ चौधरी
भीलवाड़ा 22 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी का भीलवाड़ा प्रवास के दौरान भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पद का नहीं कार्यकर्ताओं का महत्व है। इस संगठन में कोई कितने भी बड़े पद पर चला जाए किंतु वह कार्यकर्ता बनकर ही काम करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को इस अभियान में सहभागी बना होगा। किसानों और कृषि क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की जरुरत है, केंद्र सरकार का भी इसी पर जोर है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री के सहज और सरल व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
स्वागत अभिनंदन के अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, श्रीमति मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिलाध्यक्ष प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, मीनाक्षी नाथ, पूरण डीडवानिया, भगवत सिंह राठौड़, महेंद्र मीणा, मनीष पालीवाल, घनश्याम सिंघीवाल, डा राजा साध वैष्णव, कल्पेश चौधरी, मुकेश चेचाणी, राजेश सेन, पीयूष सोनी, मनीष जांगिड़, रितुशेखर शर्मा, दीपक पाराशर, मनीष पारीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।