Explore

Search

July 6, 2025 11:50 am


आज जालियां गांव में जिन्दल कि अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में 100 वे दिन भी किसानों का धरना जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

आज जालियां गांव में जिन्दल कि अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में 100 वे दिन भी किसानों का धरना जारी

विधायक को मिले सद्बुद्धि,इसलिए आज धरना स्थल पर यज्ञ करवा कर गांव के किसानों ने घाटी के भेरू जी से कि दुवाय और स्वा किलो चावल का चढ़ाया कासा

गुरला:-भीलवाडा।जिले की महुवाखुर्द पंचायत के गांव जालिया में ग्रामीणों द्वारा धरना स्थल पर आज 100 दिन बीत जाने के बाद भी किसानों कि कोई सुनवाई नहीं होने पर आज ग्रामीणों ने धरना स्थल पर सतबुद्ध यज्ञ करवाकर भगवान से मांगी दुआ ग्रामीणों का कहना है कि जिन्दल अपनी ताना शाही कर रही है और अवैध ब्लास्टिंग पर कोर्ट कि रोक के बावजूद कोर्ट के आदेशों कि धज्जियां उड़ा रही है गांव के किसानों ने कही बार जिला कलेक्टर महोदय को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया मगर गांव के किसानों कि कोई एक नही सुनी और गांव के किसान मुकेश रैबारी ने बताया कि हमारे घरों पर जिंदल कि अवैध बलास्टिंग से सो सो किलों के पत्थर खेतो मे गिरते हैं और पांच पांच किलों के पत्थर घरों पर गिरते है हमारे घर भी अवैध ब्लास्टिंग के कारण दरारो से तरबतर हों गए है और ग्रामीणों का कहना हैं कि यहां पर जिन्दल ने हमारा जीना मुश्किल कर रखा है हम ग्रामीणों एक प्रतिनिधी मंडल जयपुर जाकर मुखमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया और राज्यसभा सांसद राजेन्द्र जी गहलोत को यशस्वी प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया मगर आज धरने को 100 दिन हो जाने के बाद भी कोई नही सुनने आया राजस्थान माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि आज ग्रामीणों का अवैध ब्लास्टिंग के विरोध मै धारणा को 100 दिन पूरे हों गए हे फिर भी किसानों कि शासन प्रशासन नही सुन रहा हे अब एक प्रतिनिधी मंडल जल्द ही दिल्ली जा कर यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी से भेंट करेंगे और गांव के किसानों कि समस्या से अवगत कराएंगे जब तक मांगे स्वीकार नही होगी तब तक अनिच्छित धरना जारी रहेगा और धर्म

यज्ञ में आहुतियां देने मैं कन्हैया लाल माली ,बद्री लाल माली मुकेश रैबारी, धन्ना रैबारी, महेंद्र माली, देवी लाल माली ,भैरू लाल माली, कैलाश सिंघवी गोपाल माली भैरू रेबारी, भवर रैबारी, हीरा लाल रेबारी, बन्ना लाल रैबारी, मदन लाल, मेहराम,सुनील, किसन, होकम,राम लाल, सावर माली, शांता देवी, सम्पती देवी, सुरमा देवी, मीरा देवी, संभू देवी, पारसी माली, सीमा माली, लाड माली, हरकु देवी, कमला देवी, प्रेम देवी, रामपाली माली, रानू सैनी, टीना सैनी, नंदू देवी एव सेकडो ग्रामीणों ने धर्म यज्ञ में आहुतिया दी

 

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर