Explore

Search

October 19, 2025 4:03 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पटाखा व्यापारियों की हठधर्मिता हर बार आमजन पर पड़ रही भारी, नियमों को ताक पर रखकर बड़ी अनहोनी को निमंत्रण देने की तैयारी, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की गुपचुप मिलीभगत से पटाखा बाजार मुख्य मार्ग के बीच लगाने की जद्दोजहत में अवैध पटाखा दुकानदार

सदर्न सुपरस्टारस ने गुजरात ग्रेट्स के लिए 145 का लक्ष्य निर्धारित किया।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सदर्न सुपरस्टारस ने गुजरात ग्रेट्स के लिए 145 का लक्ष्य निर्धारित किया।टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, पार्थिव पटेल और मार्टिन गुप्टिल ने सदर्न सुपरस्टारस के लिए पारी की शुरुआत की। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े, इसके बाद पार्थिव पटेल 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। गुप्टिल के साथ फिर हैमिल्टन मसाकड्जा ने पारी में साथ दिया। गुप्टिल ने 27 गेंदों में 22 रन बनाए। मसाकड्जा ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर 18 रन बनाए। चतुरंगा डी सिल्वा ने महत्वपूर्ण पारी खेली और 28 गेंदों में 53* रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे उनकी टीम ने 20 ओवरों में कुल 114/9 का स्कोर खड़ा किया।गुजरात ग्रेट्स के लिए, मनन शर्मा गेंदबाजों में सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 6/17 का आंकड़ा लिया। लियाम प्लंकेट और सीकुगे प्रसन्ना ने पारी में एक-एक विकेट लिया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर