Explore

Search

October 30, 2025 11:49 pm


राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस टू स्तर प्रथम एकदिवसीय शिविर विजयनगर ब्यावर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस टू स्तर प्रथम एकदिवसीय शिविरद विजयनगर ब्यावर।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस टू स्तर का प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कक्षा 11वी और 12वीं की 100 स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्ष महोदय प्रधानाचार्य श्रीमती डॉक्टर कुंज लता सारस्वत ने मां सरस्वती के सम्मुख माल्यार्पण एवं दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने स्वयं सेविकाओं को कर्मठ, प्रयत्नशील एवं सदैव सेवा हेतु तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जो जमोला फैक्ट्री ,सथाना बाजार, तेजाजी चौक,सिंधी कॉलोनी होती हुई विद्यालय परिसर में पहुंची। रैली के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने आमजन को “एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत “बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित कियाl इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगाए गए इस एक दिवसीय शिविर का मुख्य उद्देश्य “स्वच्छता हर किसी का व्यवसाय” की अवधारणा को और मजबूत बनाना है। इस वर्ष की थीम “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” जिसकी शुरुआत स्वच्छता शपथ एवं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के साथ की गई ।स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है जिसका उद्देश्य पूरे देश में उच्च स्तर की स्वच्छता सुनिश्चित करना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था। शिविर के दूसरे सत्र में स्वयं सेविकाओं के द्वारा श्रमदान किया गया जिसमें प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी, कॉरिडोर की सफाई, कक्षा- कक्ष की सफाई ,लैब इत्यादि की सफाई कर श्रमदान किया गया। अंत में सभी स्वयं सेविकाओं को अल्पाहार कराया गया । प्रथम एक दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर