भीलवाड़ा। एक युवक को शराब पार्टी के बहाने गाड़ी में ले जाकर डंडों से मारपीट और एक लाख वसूलने के आरोप में पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसे थाने से कोर्ट तक पैदल परेड निकाल कर ले गए ।पुलिस ने आरोपित के पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं। वारदात के काम में ली स्कॉर्पियो भी जब्त की है। पुलिस अब इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि वीर सावरकर चौक में रहने वाले इंद्र कुमार सकरानी ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि 18 सितंबर को दोपहर में अजमेर तिराहे के पास एक पेट्रोल पंप के निकट उसे उसके पुराने परिचित मुरली और उसके दो साथी मिले।
इन्होंने उसे गाड़ी में बैठाया और जबरन शराब पिलाई और उसे इधर-उधर घूमाते रहे और डंडों से उसके साथ मारपीट की। उसे जान से मारने की धमकी देकर उससे एक लाख की डिमांड की गई। पीड़ित ने उनकी मारपीट और धमकी से डर कर अपनी पत्नी को फोन कर एक लाख इकट्ठा करने और आरोपी को रुपए देने की बात की। इनका एक साथी इंद्र कुमार की घर जा के रुपए लेकर आया।
तीनों देर शाम तक उसे घूमते रहे और उसके साथ मारपीट करते रहे। बाद में और उससे रुपए लेकर उसे मंगल पांडे सर्किल के पास पटक गए और उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गए। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज में अन्य टेक्निकल डाटा के आधार पर शाम की सब्जी मंडी सेशन कोर्ट के पास रहने वाले मुरली पिता शंकर लाल गुर्जर ( 42) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित युवक के पास से वारदात के काम में ली स्कॉर्पियो और एक लाख रुपए बरामद कर लिए । पुलिस में आरोपी युवक की थाने से कोर्ट तक पैदल परेड भी करवाई।