ब्यावर। आम आदमी पार्टी ब्यावर जिले की टीम ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत को जिले के तीसरे जिला कलेक्टर के रूप में पद भार ग्रहण करने पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट नीलेश बुरड़ के नेतृत्व में बुके भेंट कर स्वागत किया। साथ ही शहर की विभिन्न समस्याओं के लिए चर्चा के समय मांगा जिस पर जिला कलेक्टर महोदय ने जल्द ही आम आदमी पार्टी शिष्टमण्डल के साथ मीटिंग का भरोसा दिलाया व शहर हित में चर्चा करने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर ब्यावर जिलाध्यक्ष एडवोकेट नीलेश बुरड़, प्रदेश संयुक्त सचिव एक्स सर्विसमेन विंग के राधावल्लभ माहेश्वरी, शहरी ब्लॉक अध्यक्ष खींयाराम सिंगारिया एवं बाबूलाल सैन, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष शौकीन काठात एवं चंगेज खान के अतिरिक्त जिला सयुक्त सचिव लीलाधर दाधीच, शकर प्रजापति, आदम चांग, मुराद काठात चांग, अजीज लाखीना, रसूल, सदीक काठात, एडवोकेट बाबूलाल भाटी, नारायण अठवाल, मूलचंद अग्रवाल, एडवोकेट पारसमल श्रीमाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
															 
								 
								 
								

 
															 
															 
				
