Explore

Search

September 1, 2025 9:09 pm


लेटेस्ट न्यूज़

राम-जानकी विवाह की छाई खुशियां, झूमे भक्तगण,जय सियाराम के जयकारों से गूंजा चित्रकूटधाम रामजी न राग से न वैराग से वह तो अनुराग से ही मिलेंगे-राजन महाराज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीराम कथा महोत्सव के पांचवे दिन श्रीराम-सीता विवाह प्रसंग का वाचन, सजाई छप्पन भोग की झांकी

भजनों की गंगा करती रही भक्ति रस से सराबोर

श्रीराम कथा शुरू होने से पहले एवं राजन महाराज द्वारा कथा शुरू करने के बाद भी निरन्तर भजनों की गंगा माहौल को भक्ति के रस से सराबोर करती रही। इस दौरान पांडाल में जय सियाराम, जय रामजी के जयकारे गूंजते रहे। भजनों के साथ रामचरितमानस की चौपाईयों का पाठ भी होता रहा। राजन महाराज ने सखियों संग जनक दुलारी गौरी पूजन को चली, मंगल गीत गाओ प्यारी सखियां, जीमो रामलला छप्पन भोग लगाया, आइए रामजी आकर मेरे दिल से दूर न जाए, सिया मांग रही अवध को आज सरयू नहाने को, सबसे उंची प्रेम सगाई आदि भजनों के माध्यम से माहौल भक्ति के साथ विवाहोत्सव का बना दिया है। श्रीराम कथा महोत्सव में पांचवे दिन भी हजारों शहरवासी तीव्र उमस की परवाह किए बिना कथा श्रवण के लिए उमड़े। शहर के सभी क्षेत्रों के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों लोग कथा सुनने के लिए चित्रकूटधाम पहुंचे थे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर