भीलवाड़ा। खेत पर कृषि कार्य करने गया किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। किसान जब खेत से घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत पहुंचे। यहां किसान बेहोशी की हालत में मिल। परिजन इसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया।
मामला मांडल थाना क्षेत्र के धुवाला कस्बे है। मांडल थाने के हेड कॉन्स्टेबल उमराव प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के धुवाला में रहने वाला चावंड सिंह पिता गणपत सिंह ( 55 ) बुधवार की शाम करीब 7 बजे अपने मक्के के खेत पर कृषि कार्य करने गया था।
रात करीब 9 बजे तक चावंड सिंह घर नहीं लौटा तो परिजन उन्हे ढूंढते हुए खेत पहुंचे, जहां वो उन्हें बेहोश अवस्था में पड़े हुए मिले। परिजन तुरंत उन्हें बेहोशी की अवस्था में मांडल अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला हॉस्पिटल में ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आज गुरुवार को मांडल थाना पुलिस ने जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं चल पाया है की चावंड सिंह की मौत कैसे हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की मौत के वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे।पुलिस मामले की जांच कर रही है।