चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की चित्तौड़गढ़ और कोटा की टीम ने 823.350 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराने के सामान के कार्टन की आड़ में इसे लेकर जा रहा था। डोडाचूरा एक बंद कंटेनर में लेकर जाया जा रहा था।
सीबीएन आसूचना प्रकोष्ठ दल के अधीक्षक डीके सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में डोडाचूरा लेकर जाया जा रहा है। इस पर सीबीएन की चित्तौड़गढ़ सेल और कोटा के अधिकारियों की निवारक टीम ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर देवरी गांव के पास एक हरियाणा पासिंग कंटेनर के रोका। संदिग्ध लगने पर कंटेनर की तलाशी ली गई। कंटेनर में कवर कार्गो के रूप में किराने का सामान भरा हुआ था।
43 कट्टों में भरा हुआ था डोडाचूरा
पूछताछ करने के दौरान ड्राइवर ने बताया कि वह यह माल मंगलवार से दिल्ली की ओर लेकर जा रहा है। दिल्ली की ही एक कंपनी में वह काम करता है। जब सभी कवर कार्गो को हटाकर देखा गया तो उसके पीछे 43 कट्टे रखे हुए थे। माल सहित कंटेनर को ऑफिस लाया गया। जहां तलाशी के दौरान कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। तौल करने पर उसमें 823.350 किलोग्राम डोडाचूरा भरा हुआ मिला। टीम ने सभी माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।