Explore

Search

October 15, 2025 7:55 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

जालिया में जिन्दल द्वारा आई अवैध ब्लासिटिंग की गाड़ियों का विरोध

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

गुरला :- (बद्री लाल माली ) भीलवाडा।।जिले के महुवाखुर्द पचायत के जालियां गांव में जिंदल द्वारा फिर अवैध ब्लास्टिंग के लिए आई गाड़ियों को किसानों ने पॉइंट से रिटर्न आते समय रास्ते मे ही रोक दिया । बिना सूचना दिए अचानक ब्लासिटिंग के लिए आए ।जिससे जालियां गांव के किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने जिन्दल द्वारा चलाये जा रहे डंफरो को बंद करवा दिए है। टांसपोर्ट का चका जाम करवा दिया।ब्लासिटिंग का विरोध करते हुए प्रशासन को सूचना दे दी।लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुचा।किसानों द्वारा अवैध ब्लास्टिंग के सम्बंध में पहले भी कही बार प्रशासन को अवगत कराया गया।लेकिन अभी तक किसानो की कोई सुनवाई नहीं हुई। 105 दिन से धरने पर बैठे किसान मुकेश रैबारी ने बताया कि जिन्दल कि अवैध ब्लास्टिंग से हमारे घरों मे 5/5 किलों के पत्थर आ रहे है और ब्लासिटिंग से घरो में दरारे आ गई है। राजस्थान माली सैनी महासभा प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल माली ने बताया कि कम्पनी द्वारा की जा रही अवैध ब्लास्टिंग पर कोर्ट की रोक है और प्रशासन जब गांव का दौरा किया था तब SDM भीलवाड़ा किलियर ग्रामीणों को बोल कर गए कि जबतक ग्रामीणों का समझौता नहीं होगा तब तक बालस्टिंग नही होगी और ब्लास्टिंग गांव कि सहमति से ही की जाएगी वरना ब्लास्टिंग नहीं होने दी जाएगी उसके बावजूद आज फिर अवैध ब्लासिटिंग के लिए आए।

अवैध लास्टिंग से आस पास के किसानो का जीना दुर्लभ हो रहा है। किसान ना खेत पर सुरक्षित है और ना ही घर पर सुरक्षित है।अब किसान जाय तो कहा जाय। शाम 6:00 बजे तक नहीं पहुंचा प्रशासन शांतिपूर्ण रहा चक्का जाम धरना जारी ग्रामीण डटे हुए हैं मौके पर प्रशासन से किसानों का कहना है कि जबतक अवैध ब्लासिटिंग बंद नही होगी तबतक महिलाओं एवं बच्चों सहित धरना जारी रहेगा। संपूर्ण ग्रामीण सैकड़ो की तादात में बुजुर्ग युवा महिलाएं बच्चे सहित ग्रामीण धरने पर मौजूद रहे

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर