Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:01 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजयनगर ब्यावर बिजयनगर थानाधिकारी राजमल कुमावत के नेतृत्व पुलिस टीम ने 24 घंटे में लूट की वारदात का किया पर्दाफाश।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजयनगर ब्यावर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को नामजद कर चारों लुटेरों को किया गिरफ्तार। मौके से वारदात में प्रयुक्त कार व 2.5 लाख रुपए कीये बरामद।जानकारी के अनुसार दिनेश ने बिजयनगर थाना उपस्थित होकर इस आशय रिपोर्ट पेश की कि दिनेश व राकेश निवासी गुंदोज जिला पाली आपस में दोस्त है। राकेश ने प्रार्थी दिनेश को अपने जानकार प्रद्युम्न सिंह द्वारा सस्ते भाव में USDT (क्रिप्टो करेंसी) देने की बात कही जिससे दिनेश को अधिक मुनाफा मिल जाएगा। इस पर पीडित दिनेश ने प्रदुमन सिंह से बात की, प्रद्युम्न सिंह ने दोनों को विजयनगर बुलाया। दिनेश व राकेश दोनों मोटरसाइकिल से विजयनगर आए और प्रद्युम्न से बात कर उसकी बताई गई हाईवे की एक होटल पर ठहरे। कुछ समय बाद प्रद्युम्न अपने दोस्तों के साथ वहां आया और दिनेश से बातचीत कर ढाई लाख रुपये देने की बात कही। इसके बाद दिनेश व राकेश कमरे से नीचे आ गए जहाँ प्रद्युम्न और उसके साथी राकेश विजय नागेंद्र सिंह ने दोनो से मारपीट कर रुपए छीन लिए और अल्टो कार में बैठकर भाग गए।विजयनगर थाना अधिकारी राजमल कुमावत ने प्रार्थी दिनेश घांची द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रयुक्त कार कार के हुल्य के मुताबिक आसपास के थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करवाकर तलाशी के प्रयास किए, आस पास के हाईवे के सीसीटीवी कैमरे जांचे गए। प्रार्थी व गवाह के अनुसंधान से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए लूट की वारदात का मात्र 24 घंटे में खुलासा करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी गण की तलाश की जाकर वारदात में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद की गई एवं नकद राशि 250000 रुपए बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। अभियुक्त गण द्वारा कई वारदातें करना आपराधिक रिकॉर्ड होना कबूल किया। बिजयनगर पुलिस द्वारा घटना का गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर