भीलवाड़ा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा सीईटी आज कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच शुरू हुई। भीलवाड़ा जिले से लगभग 37 हजार से ज्यादा स्टूडेंट दो दिन चलने वाले इस एग्जाम में शामिल होंगे। फर्स्ट पारी आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई। इससे पूर्व करीब 8 बजे से एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट पहुंचने लगे थे। जिन्हें ट्रिपल सिक्योरिटी सिस्टम के बीच चेक करने के बाद अपनी सीट पर जाने दिया गया। इस दौरान शहर के बॉयज कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज सहित सभी सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
19 सरकारी और 12 प्राइवेट कुल 31 सेंटर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2024 स्नातक लेवल के लिए भीलवाड़ा जिले में 31 सेन्टर बनाए गए हैं। जिसमें 19 सरकारी और 12 प्राइवेट विद्यालय केंद्र बनाए गए हैं। आज और 28 सितम्बर 2 दिन चार पारियों में एग्जाम होंगे। जिसमें 37676 अभ्यर्थियों भाग लेंगे। हर पारी में लगभग 9414 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
सीईटी का आयोजन दो शिफ्ट में
पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू होकर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट में परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी।एडीएम सिटी व समान पात्रता परीक्षा प्रभारी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में समान पात्रता परीक्षा 2024 चार पारियों में आयोजित होगी। 27, 28 तारीख को प्रत्येक पारी में 9414 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिले में लगभग 37 हजार से अधिक अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा केंद्र को लेकर संपूर्ण तैयारी हो चुकी है। इसके साथ ही परीक्षा में जो स्टूडेंट आएंगे उनके लिए विशेष जानकारी है कि पहले ओएमआर मार्कशीट में चार गोले आते थे इस बार पांचवां गोला आएगा। पांचवें गोले को अनिवार्य रूप से काला करना पड़ेगा। इसके लिए 10 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। आज सेंटर पर एग्जाम के 1 घंटे पहले तक अभ्यर्थियों को प्रवेश करने दिया गया।तय समय के बाद एंट्री पर रोक। इस दौरान लेट आने वाले स्टूडेंट एंट्री के लिए रिक्वेस्ट करते दिखे ।