बाड़मेर। जिले की रीको थाना पुलिस ने 20 जुलाई की रात मोती नगर स्थित ग्वार गम फैक्ट्री में हुई 3.20 लाख रुपये की चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी मुनीम मालाराम जाट निवासी चुली डूंगरी पूनिया का वास थाना चौहटन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से रकम की बरामदगी की कार्रवाई जारी है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 2 अगस्त को फैक्ट्री मालिक रमेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि 20 जुलाई की रात अज्ञात चोर फैक्ट्री की खिड़की तोड़ कर गल्ले में रखे 3.20 लाख रुपए चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ देवाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई, फैक्ट्री के मुनीम मालाराम से भी पहले चार-पांच बार पूछताछ की गई थी। बुधवार को तकनीकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी मुनीम ने घटना करना स्वीकार कर लिया। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अपनी पहचान छुपाने के लिए चार कमीज पहनकर फैक्ट्री की खिड़की तोड़ गल्ले में रखे नगद रुपए चोरी कर छिपा दिए और अनजान बन काम करता रहा।