Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:34 pm


लेटेस्ट न्यूज़

विधि व न्याय मंत्री ने की जनसुनवाई : जमीन विवाद, ट्रांसफर सहित अन्य समस्याएं लेकर पहुंचें लोग, मंत्री ने अधिकारियों को निस्तारण के दिए आदेश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जन सुनवाई का आयोजन किया, जहां उन्होंने विभिन्न संघों एवं आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आम जन अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर मंत्री तक पहुंचे कई लोगों ने बिजली पानी की समस्याएं गिनाई तो कुछ जमीन संबंधी समस्याओं से मंत्री को अवगत करवाते नजर आए। कोई अपने परिजनों की ट्रांसफर को लेकर जनसुवाई में पहुंचें। मंत्री ने अधिकारियों को आम जनता की समस्या का उचित समाधान करने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान मंत्री पटेल ने संबंधित अधिकारियों से समस्याओं की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की और उनके संतोषजनक समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनसेवा की भावना के साथ पूरी संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ कार्य करें ताकि सुशासन का आदर्श प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और कोई भी समस्या अनसुनी नहीं रहेगी।

क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने किया स्वागत

इस अवसर पर कुड़ी नगरपालिका चेयरमैन चन्द्र लाल खावा, काशीराम, हुक्माराम बांघू, भागवत, डॉ. ताजाराम चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने नवनिर्मित कुड़ी नगरपालिका घोषित होने पर कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन किया और क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी दी।

जोगाराम पटेल ने जन सुनवाई के दौरान एक बार फिर स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण और क्षेत्रीय विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जन समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि जनता को बेहतर सेवाएं प्राप्त हो सकें और सुशासन के संकल्पों को साकार किया जा सके।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर