बालोतरा। कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी वृत सिवाना के निकटतम सुपरविजन में सिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना द्वारा गठित टीम द्वारा मुलजिम भवंरलाल उर्फ भंवराराम व दीनाराम उर्फ शिका को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 31.07.2024 को प्रार्थी घेवाराम ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून पेश कि की दिनांक 23.07.2024 की शाम को ग्राम तेलवाडा मे गोगाजी मंदिर में लगे दानपत्र में से चोरी करने का प्रयास करने के दौरान खटपट की आवाज होने से वहा मोजूद लोगो ने देखा तो तीन लोग मंदिर के अन्दर थे व दानपात्र तोड रहे थे। दुसरे ओर लोगो को बुलाकर पकडने की कोशिश की तो वे भाग गये एक आदमी को पकड लिया गया जिस पर उसका नाम पता पूछा तो भवंराराम होना बताया व पहले भी ग्राम के अन्य मंदिरो मे चोरी की है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 155 दिनांक 31.07.2024 धारा 305 (ए) 334 (1) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसधान शुरु किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त भवंराराम उर्फ भवरलाल पुत्र मंगलाराम जाति मेघवाल निवासी वासन पुलिस थाना विशनगढ व दीनाराम उर्फ शिका पुत्र स्व. वरदाराम जाति मेघवाल निवासी वासन पुलिस थाना विशनगढ जिला जालोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।