बालोतरा। कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में राजेन्द्र सिंह नि.पु. थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुलजिम गणपतसिंह उर्फ जीएस, जो जिला बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 23.02.2022 को प्रार्थी जीताराम ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि दिनांक 22.02.2022 की शाम को मैं मेरी स्विफ्ट कार लेकर जालोर से आ रहा था। उसी वक्त तीन व्यक्ति मेरे कार के पास के आये। ओर जालोर से पादरू घर जाना बताया जिस पर मैं भाडे पर लेकर मेरी कार में सवार कर पादरू लेकर आया। उन्होने थोडा और आगे चलने को कहा तो मैं उनको लेकर मिठोडा गया वहा सूनसान जगह मुझे ले जाकर तीनों ने मेरे साथ मारपीट की व मेरा मोबाईल व मेरी गाड़ी लूटकर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 48 दिनांक 23.02.2022 दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उच्चाधिकारीयो के निर्देशानुसार थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई। मुलजिम को जिला बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा घटना कारित करने वाले मुलजिम गणपतसिंह उर्फ जीएस, को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।