उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के एफएमएस कॉलेज में एक छात्र ने महिला प्रोफेसर को जमकर धमकाया। प्रोफेसर सोनू नागौरी को छात्र बोला-मेरे पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं। चाहें तो ऐसे चार कॉलेज बना सकते हैं। दरअसल, छात्र मोहम्मद कैफ क्लास में 40 मिनट देरी से पहुंचा था। देरी से आने पर महिला प्रोफेसर ने कारण पूछा तो छात्र ने जबाव नहीं दिया। वापस कारण पूछा तो छात्र गुस्से में प्रोफेसर को धमकाने लगा। इस पूरी घटना का वीडियो क्लास में बैठे किसी छात्र ने बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद छात्र की इस हरकत पर सवाल उठने लगे। एबीवीपी से जुड़े छात्र नेताओं ने आरोपी छात्र के निष्कासन की मांग की।
बिना परमिशन लिए अपनी सीट पर बैठने लगा तो प्रोफेसर ने टोका
जानकारी अनुसार मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के एफएमएम कॉलेज में एमबीए प्रथम वर्ष के ई-कामर्स के प्रथम सेमेस्टर की क्लास चल रही थी। क्लास में महिला प्रोफेसर सोनू नागौरी पढ़ा रही थी। इस दौरान एक छात्र मोहम्मद कैफ करीब 40 मिनट लेट पहुंचा और बिना फैकल्टी से अनुमति लिए अपनी सीट की ओर जाने लगा। यह देखकर फैकल्टी ने इस छात्र को टोका तो छात्र गुस्से में आया और फैकल्टी के पास जाकर बहस करने लगा। साथ ही फैकल्टी को धमकाने लगा।
छात्र ने फैकल्टी को कहा कि उसके पिता चाहे तो ऐसे चार कॉलेज ओर बना सकते हैं। प्रोफेसर द्वारा बदतमीजी करने नहीं करने की बात बोली गई तो छात्र ने कहा कि उसके पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते हैं। यह कहता हुआ क्लास में थूककर चला गया। इस पूरे घटनाक्रम का का वीडियो क्लास में बैठे एक छात्र ने बना लिया। मामला सामने आने के बाद एबीवीपी के महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, पूर्व पदाधिकारी मिलिंद पालीवाल सहित एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वीसी से छात्र को निष्कासित करने की मांग की है।
देर शाम स्टूडेंट को किया सस्पेंड
प्रोफेसर सोनू नागौरी ने घटना की शिकायत डायरेक्टर डॉ मीरा माथुर को दी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपी स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले की जांच के लिए प्रो. एसवीएस भानावत, प्रो.हनुमान प्रसाद, डॉ राजश्री चौधरी और डॉ गरिमा मिश्रा की सदस्यता में कमेटी बनाई है। जो 7 दिन में रिपोर्ट देगी।