भीलवाडा:- आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 17.9.2024 से 2.10.2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दिनांक 28 सितंबर 2024 शनिवार को प्रातः 6:30 बजे नगर निगम क्षेत्र में आठ स्थानों पर सफाई अभियान के तहत श्रमदान किया गया, मुख्य सफाई अभियान शहर के मध्य स्थित आजाद चौक में चलाया गया जिसमें महापौर राकेश पाठक, जिला कलेक्टर नामित मेहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहें
इसी के साथ नगर निगम क्षेत्र में पूर घटारानी माताजी, देवनारायण सर्कल पटेल नगर ,पन्नाधाय सर्कल आजाद नगर, कृषि मंडी से तरण ताल सड़क, हरनी महादेव तालाब की पाल, तेजाजी चौक से रपट के बालाजी, मोती बावजी चौराहा रोड पर भी स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर नामित मेहता ने स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की, महापौर राकेश पाठक ने घरों में कचरा डस्टबिन में इकट्ठा कर उसे निगम के ऑटो टिप्पर में डालने का आग्रह किया।
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके