Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:02 am


लेटेस्ट न्यूज़

जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में राजकीय कार्यालयों की हुई विशेष सफाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े’ के अंतर्गत जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों में शनिवार को विशेष सफाई अभियान रखा गया। इसमें जिला परिषद मुख्यालय पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी के संयोजन में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने अवकाश के बावजूद कार्यालय में उपस्थित होकर श्रमदान किया और अपने-अपने कार्यालयों -परिसर की सफाई की एवं पत्रावलियों का भी निस्तारण किया।

इस कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक दिनेश चौधरी, एक्सईएन हरिकेश सिंह, रामलाल भील, रामलाल भील, सहायक लेखा अधिकारी अरूण पुरोहित, रामावतार डूडी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद जैन, जूनियर असिस्टेंट मनीष भट्ट, निरंजन बूलिया, अभिषेक न्याति, मनरेगा समन्वयक आशीष स्वर्णकार, स्टोर प्रभारी गिरिराज व्यास, अजय विजयवर्गीय, मोहम्मद इमरान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्वच्छता सन्देश का प्रचार-प्रसार भी किया गया। इसी प्रकार जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों व पंचायत समिति विकास अधिकारियों के संयोजन में ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों सहित समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी स्टॉफ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता कार्य कर जल व प्रकृति संरक्षण, वृक्षारोपण संरक्षण, प्रदूषण मुक्त जलवायु एवं स्वच्छता बनाए रखने की समूहिक शपथ ली गई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर