अलवर। बाइक पर सवार ननद-भाभी, पति और 9 माह की बच्ची को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने कुचल दिया। टैंकर चारों को बाइक समेत 200 मीटर घसीटता हुआ ले गया। हादसे में ननद और भाभी की मौत हो गई जबकि पति और 9 माह की बेटी गंभीर घायल हैं। भाभी और ननद का 2 घंटे बाद CET का एग्जाम था। मामला अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके के दशहरा मैदान के पास बहरोड़ रोड का दोपहर 1 बजे का है।
बाइक को 200 मीटर घसीटता ले गया टैंकर
अलवर के शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया- शैलेंद्र (27) उसकी पत्नी वीरवती (26), बहन सरस्वती (23) और 9 माह की बेटी वंशिका को बाइक से लेकर एग्जाम सेंटर पर छाेड़ने जा रहा था। ये विजय मंदिर थाना क्षेत्र के अपने गांव टेहडपुर से आए थे।
अलवर शहर में प्रवेश करने के बाद दशहरा मैदान के पास तेल के टैंकर ने पीछे से कुचल दिया। टैंकर करीब 200 मीटर तक घसीटता ले गया। शैलेंद्र की पत्नी वीरवती और बहन सरस्वती की मौके पर मौत हो गई। वहीं 9 महीने की बेटी वंशिका और पिता शैलेंद्र के पैर में फ्रैक्चर हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। शैलेन्द्र के पिता गिर्राज सिंह ट्रैफिक पुलिस में हैड कांस्टेबल हैं। घटना के समय वे अलवर शहर में ही ड्यूटी कर रहे थे। पता चलते ही अस्पताल में आए।
CET का एग्जाम देने जा रहे थे
पुलिस के अनुसार, युवक शैलेंद्र की पत्नी वीरवती का देसूला में CET का एग्जाम था और बहन सरस्वती का एग्जाम सेंटर मालाखेड़ा था। अलवर शहर से निकलने के दौरान हादसा हुआ। दोनों ननद-भाभी की परीक्षा दूसरी पारी में 3 बजे थी। वीरवती व शैलेंद्र की 2021 में शादी हुई थी। हैड कॉन्स्टेबल गिर्राज के चार बच्चे हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना करीब साढ़े 12 बजे के आसपास की है। करीब 30 मिनट बाद में पुलिस की टीम पहुंची है। टैंकर के नीचे बाइक फंसी मिली।