बालोतरा। कुंदन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व दशरथसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत पचम्प्दरा के निकट सुपरवीजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के मामले में करीब डेढ़ माह से फरार थाना पचपदरा का टॉप 10 वांछित अपराधी सुरेन्द्रनाथ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- दिनांक 09.08.2024 को प्रार्थीया की रिपोर्ट पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 87, 64(1), 64(2) (एम), 127 (3), 307 बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में पुलिस टीम का गठन कर वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र नाथ की तलाश पतारसी की गई जिसको दिनांक 27.09.2024 को गड़रारोड़ से दस्तयाब कर प्रकरण हाजा में बाद पूछताछ जुर्म स्वीकर करने पर दिनांक 27.09. 2024 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
 
															 
								 
								 
								

 
															 
															 
				
