बालोतरा। कुन्दन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी वृत सिवाना के निकटतम सुपरवीजन में राजेन्द्र सिह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना द्वारा गठित टीम द्वारा शादी के नाम पर रूपए ऐंठने वाले मुलजिम विष्णु प्रजापत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः – दिनांक 26.09.2024 को प्रार्थी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस मजमून पेश की कि दिनांक 10.09.2024 मैंने दलाल के मार्फत लड़की के पिता को आठ लाख रुपये देकर शादी की थी। उसके बाद दिनांक 14.09.2024 को मेरी पत्नी ने मुझे घर से जसोल मंदिर जाने के लिये कहा। मैं मेरी पत्नी के साथ जसोल गया। जहां से मेरी पत्नी बीच रास्ते कुसीप में मेरी बहिन के घर जाते समय अचानक पीछे से आते हुए एक वाहन में बैठकर भाग गयी। उसके बाद सम्पर्क किया तो अब वापिस नहीं आ रही है। मेरी शादी के नाम पर दलाल महेन्द्रसिंह के मार्फत लड़की के पिता ने आठ लाख रुपये लेकर मेरे से धोखाधड़ी की तथा दुल्हन भाग गयी है वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर अन्वेषण शुरु किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पाटन गुजरात से ठगी / छल के मुख्य आरोपी दुल्हन के सौतेले पिता विष्णु प्रजापत को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है। जिससे पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान जारी है।