धर्मेन्द्र सिंह यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा चोरी व नकबजनी एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत शहर जिला भीलवाडा के सुपरविजन राजपाल सिंह उ.नि. थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस थाना कोतवाली पर टीम गठित की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 23.09.2024 को थाना कोतवाली पर प्रार्थी मुकेश कुमार पिता राधेश्याम तेली नि0 ब्रहाम्पुरी मोहल्ला थाना बेगु जिला चितोडगढ ने रिपोर्ट दी, कि दिनांक 12.09.2024 को अरिहन्त हॉस्पीटल भीलवाडा के बाहर से मेरी मोटर साइकिल नम्बर आर जे 09 एसपी 4994 को कोई अज्ञात बदमासान चुरा कर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही:- गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये आरोपी फूलचन्द पिता सोहन लाल धाकड उम्र 23 साल निवासी तुमडिया थाना साडास जिला चितोडगढ को गिरफ्तार किया।
गठीत पुलिस टीम:-
- राजपाल सिह उ.नि. थानाधिकारी थाना कोतवाली
- कन्हैया लाल सउनि थाना कोतवाली
- विजेन्द्र सिह हेड कानि 348 थाना कोतवाली
- मुकेश कुमार हेड कानि 645 थाना कोतवाली
- समय सिंह कानि. 1970 थाना कोतवाली
- संजय कानि 685 थाना केातवाली
- प्रकाश कानि 206 थाना कोतवाली
- विनोद कुमार कानि 1155 थाना कोतवाली
गिरफ़्तार आरोपी:-
- फूल चन्द पिता सोहन लाल धाकड उम्र 23 साल निवासी तुमडिया थाना साडास जिला चितोडगढ
धारा 106 बीएनएसएस मे बरामद वाहन:-
1 हीरो एच एफ डिलक्स बिना नम्बरी EN-HA11EJF4G06162, Cn-MBLHA11AEF4G06166
2 हीरो एच एफ डिलक्स बिना नम्बरी EN-HA11ENJ4L14182, CN-MBLHAR2301J4L07151
3 हीरो एच एफ डिलक्स बिना नम्बरी EN-HA11EJEK4L11823, CN-MBLHA11ALE4K13181
4 हीरो स्पलेन्डर प्लस काले रंग कि रजि0 न0 RJ09SN8008, EN-HA10EFAHK29616, CN- MBLHA10EJAHJK97903
5 हीरो स्पलेन्डर प्लस EN. NO. HA10EJD9LD5914, CH. NO. MBLHA10AMD9L04721
6 हीरो एच एफ डीलेक्स EN. NO. HA11EJF4LK02397, CH. NO. MBLHA11ATF4K82472
7 हीरो एच एफ डीलेक्स EN. NO. HA11EPH4K02535, CH. NO. MBLHAR052H4K02696
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan