बिजयनगर ब्यावर समुदाय विशेष के युवक द्वारा बच्चो के साथ मारपीट के बाद गर्माया माहौल, हिंदू संगठनों ने देर रात थाने मे किया हंगामा।बिजयनगर कस्बे के राजनगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे के सामने रात करीब 8 बजे स्कूटी सवार बहन भाई का रास्ता रोक समुदाय विशेष के युवक ने मारपीट कर अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया।
बच्चो के पिता द्वारा हिंदूवादी संगठनों के साथ थाने पहुंच थानाधिकारी करण सिंह को घटना का विवरण देकर आरोपी युवक के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। रिपोर्ट मे बताया कि मेरे दोनो बच्चे मन्दिर से दर्शनकर घर लौट रहे थे उसी दौरान राजनगर चौराहे पर पहले से मौजूद समुदाय विशेष के युवक द्वारा उनका रास्ता रोक अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई।
मारपीट की सूचना पर पिता तुरंत मौके पर पहुंचे व उक्त समुदाय विशेष युवक को समझाने का प्रयास किया व घर आ गए मगर कुछ देर बाद युवक कई लोगो के साथ पीड़ित के घर पहुंच गया ओर धमकाने का प्रयास किया।
बच्चो के पिता ने मामले मे युवक से माफी मांग मामले को निपटाने की बात कही मगर आरोपी युवक माफी मांगने के बजाय और अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर घर वालो के साथ धक्का मुक्की करने लगा व देख लेने की धमकी देने लगा मामला बिगड़ता देख बच्चो के पिता हिंदूवादी संगठनों के साथ थाने पहुंचे और थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत को घटना की जानकारी देकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई कस्बे में यह खबर आग की तरह फैल गई जिससे देर रात क़ई जनप्रतिनिधि थाने पहुँचे ओर थाना परिसर मे लोगो का जमावड़ा लग गया वहा मौजूद लोगो व परिवारजनों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए नारे बाजी की, साथ ही अगर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिंदू संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन दर्ज करवाने की बात कही। मामले की गंभीरता देख मसूदा डिप्टी सज्जन सिंह तुरंत थाने पहुँचे ओर घटना की जानकारी लेकर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस टीमो ने आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही शुरू कर दी है जल्द गिरफ्तारी की सम्भावना है। थाने में मौजूद वार्ड पार्षद ने बताया कि हमने कुछ समय पूर्व भी थाने पहुंच उक्त घटनास्थल पर रोजाना रात्रि में शरारती किस्म के लोगो का जमावड़ा लगने की शिकायत भी की थी और थानाधिकारी को किसी अप्रिय घटना होने का अंदेशा भी जताया था और रात ये घटना हो गई करीब 11 बजे तक लोग आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने पर अड़े रहे जिस पर डिप्टी ने समझाइश कर लोगो को घर भेजा बाइट – जयप्रकाश सोनी (बच्चो के पिता)