Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:36 am


लेटेस्ट न्यूज़

आरटीआई कार्यकर्ताओं की मासिक मीटिंग निर्धारित स्थान मंगल सिंह पार्क में हुई संपन्न

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होने वाली आरटीआई कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हर बार की तरह मंगल सिंह पार्क में आयोजित हुई। जिसमें जैसलमेर जिले के भिन्न भिन्न गांवों व शहर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और अपने अपने क्षेत्र में हो रही सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं में कमियों व आम जन की समस्याओ के बारे में चर्चा की, साथ ही जैसलमेर जिले के जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, निःशुल्क दवाइयों, निःशुल्क जाँच व अन्य मुद्दो पर खुलकर चर्चा की गई। जिला अस्पताल के हालात सुधारने की कवायद पर हुई चर्चाइस दौरान पिछली बैठक में तय किए गए एजेंडे के अनुसार जवाहिर चिकित्सालय के पीएमओ को भेजे गए विभिन्न आरटीआई आवेदनों और उससे प्राप्त सूचना पर भी चर्चा की गई। बैठक में पीएमओ जवाहिर चिकित्सालय द्वारा भेजी गई सूचनाओं का विश्लेषण किया गया, जिसमे पाया गया कि पीएमओ द्वारा कुछ आवेदकों को आधी अधूरी सूचनाएं दी गई हैं तो कुछ आवेदकों के आवदेन पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया हैं जिस पर उन आवेदनों में आगे की कार्यवाही पर भी रूपरेखा तैयार की गई। आज की मीटिंग में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाबूराम चौहान रामगढ़, रावल सिंह भाटी तेजमालता, उर्स खान, महेश कुमार भूतड़ा, नीम्ब सिंह भाटी, गिरधर सिंह, जोरावर सिंह जोगा, महेंद्र सिंह नरूका, सेऊ राम, भोम सिंह तेजमालता, हुकम नाथ, शैतान सिंह रामगढ़, नीरज कुमार कोटड़ी, मदन सिंह सोढ़ा, अर्जुन सिंह सेरावा और अन्य जागरूक नागरिक उपस्थित थे।

Author: AKSHAY OJHA

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर