मां देगी जगदीश को किडन
जगदीश के नए जीवन में आर्थिक स्थिति बनी रोडा
जयपुर में किडनी ट्रांसप्लांट से पूर्व जगदीश के परिवार ने भामाशाहों से लगे आर्थिक मदद की गुहार
आसींद । जिले के कालियास पंचायत के जगदीश जाट पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त है तथा इसके लिए जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में कुछ समय से भर्ती है, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जगदीश की मां द्वारा जगदीश को किडनी ट्रांसप्लांट की पूरी तैयारी हो चुकी है इस हेतु प्रशासन से आवश्यक अनुमतियां भी ली जा रही है। लेकिन जगदीश के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण किडनी ट्रांसप्लांट के लिए होने वाली महंगी व मुख्य जांचों तथा दवाइयां तक के पैसों के लिए जगदीश का परिवार संकट से जूझ रहा है। इस हेतु जगदीश के परिवार ने क्षेत्र के भामाशाहों से आर्थिक सहायता की मांग की है। जगदीश जाट मोबाइल नंबर 9680614093 पर 27 सितम्बर से आर्थिक सहायता की अपील के बाद पीड़ित को दो-ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि जमा होने के पश्चात उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपील कर सहायता राशि रोक दी जाएगी, जिससे भामाशाहों की सहायता राशि आगे और अन्य किसी सहायता कार्य हेतु ली जा सके ।