Explore

Search

April 20, 2025 10:14 am


आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी : सामान्य वर्ग में 131 नंबर की रही कट ऑफ, जल्द होंगे इंटरव्यू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। सिविल जज कैडर परीक्षा 2024 के मैन एग्जाम का रिजल्ट आज जारी हो गया है। एग्जाम रजिस्ट्रार रिजल्ट के साथ ही इंटरव्यू की डेट की घोषणा भी जल्द ही करेंगे। आरजेएस 2024 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही कट ऑफ मॉर्क्स भी जारी किए गए है।

यह रही कट ऑफ

सामान्य वर्ग में 131 में से सामान्य विधवा 130.5,सामान्य तलाकसुदा 122 ,अनुसूचित जाति 105,अनुसूचित जनजाति 105, ओबीसी एनसीएल 123,ओबीसी एनसीएल तलाकसुदा 122,एमबीसी एनसीएल 122 और ईडब्ल्यूएस 126.5 नंबर की कट ऑफ रही।

222 पदों के लिए जारी हुई थी विज्ञप्ति

आरजेएस परीक्षा 2024 के लिए अप्रैल माह में 222 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। 23 जून 2024 को प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। वही 31 अगस्त और 01 सितम्बर 2024 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया है। रजिस्ट्रार परीक्षा ने अब मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है वही जल्द ही साक्षात्कार का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर