Explore

Search

December 27, 2024 10:34 pm


लेटेस्ट न्यूज़

एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार : हैंडबैग की जांच में मिला जिंदा कारतूस, CRPF ने पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ के जवानों ने सोमवार को एक यात्री को NORMA MARK 300 WSM जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान यात्री के हैंडबैग से कारतूस मिला। जिसके बाद यात्री को पकड़ एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया है। यात्री जोधपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठने के लिए आया था।

एयरपोर्ट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक जोधपुर के बालेसर में विजयनगर खुडियाला निवासी जसवंतसिंह पुत्र कल्याणसिंह (32) है। जसवंत जोधपुर से दिल्ली और दिल्ली से जापान जाने वाला था। उसके हैंडबैग को स्कैन करने पर सीआईएसएफ को कारतूस मिला था। इसके संबंध में सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचित किया। जिस पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी जसवंत सिंह को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

13 सितंबर को ही या था

पुलिस ने बताया कि जसवंत पिछले 9 सालों से जापता में हॉर्स राइडिंग का काम करता है। वह 13 सितंबर को अपने घर आया था। सोमवार को वह फिर से जापान लौटने लिए रवाना हुआ था। और बैग में जिंदा कारतूस मिलने से एयरपोर्ट पर पकड़ा गया।

किन्नर रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार

जसवंत सिंह जोधपुर से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से जाने वाला था और वहां से उसे जापान जाना था, लेकिन अब एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हम आपको बता दें कि जोधपुर एयरपोर्ट पर पिछले महीने भी एक किन्नर को रिवाल्वर और कारतूस ले जाते हुए पकड़ा गया था. अब फिर सोमवार को दिल्ली जाते यात्री से अवैध कारतूस बरामद किया गया है

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर