उत्तरप्रदेश। शाहगंज क्षेत्र स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पी0जी0 कॉलेज तालिमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य तबरेज आलम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और साथ ही आत्म निर्भरता के प्रति छात्राओं को प्रोत्साहन करते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को स्वावलंबी होने पर जोर देना चाहिए।उन्होंने कहा की अभी विगत वर्षों में हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोविड जैसी महामारी का सामना करना पड़ा था इसलिए हमें किसी के सहारे न रहकर स्वालंबी बनना होगा तभी हम सुरक्षित और व्यवस्थित रह सकते हैं,आत्म निर्भर अभियान के अंतर्गत पांच स्तंभ आते हैं।
जो अर्थव्यवस्था प्रौद्योगिकी, संचालन प्रणाली, बुनियादी ढांचा, कम जनसंख्या की और मांग इसके मुख्य स्तंभ है इन्हीं के माध्यम से भारत को हम मजबूत और आत्म निर्भर बना सकते हैं जिसमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर मुख्य रूप से वृंदा सेठ ,अभिषेक बरनवाल ,अमरीन शेख ,सोनम सत्यजीत ,रविकांत ,समीक्षा यादव, सना खान आदि ने स्वच्छ भारत सशक्त भारत पर अपना अपना विचार व्यक्त किया जिसमें समीक्षा यादव को प्रथम स्थान और सोनम को द्वितीय को स्थान सना खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके बाद अंग्रेजी के प्रवक्ता डॉ भास्कर तिवारी ने स्वावलंबी भारत पर अपने विचार व्यक्त किए,कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अमित दया गुप्ता ने किया।मुख्य रूप से कॉलेज स्टाफ में ओम प्रकाश चौरसिया,खुर्शीद हसन खान , डॉ0 पूजा रानी, डॉ0 विनय कुमार,अमित कुमार श्रीवास्तव डॉ0 रविंद्र कुमार यादव ,राम चंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।