Explore

Search
Close this search box.

Search

November 10, 2024 8:13 am


लेटेस्ट न्यूज़

NCPSL की सिंधी कोर्स की कक्षाएं प्रारम्भ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। मांडलगढ़  एनपीएसएल एवम भारतीय सिंधु सभा राजस्थान न्यास की ओर से संचालित सिन्धी डिप्लोमा कोर्स की कक्षाएं एक अक्टूबर से प्रारम्भ हो गई है। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि इसी  क्रम में मांडलगड़ में सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी भाषा के लिए कक्षा का शुभारंभ किया गया। जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुलाबानी ने विस्तार से बताया कि इसमें अतिथि स्वरूप भारतीय सिंधु सभा संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, जिला संरक्षक गुलाब चंद्र मीरचंदनानी, जिला उपाध्यक्ष लाल चंद्र नथरानी, महानगर अध्यक्ष  परमानंद तनवानी, महानगर महामंत्री नरेन्द्र कुमार रामचंदानी, बिजौलिया सिंधु सभा अध्यक्ष मोहन लाल लुधियानी, बिजौलिया उपाध्यक्ष तुलसीराम रिजवानी, बीगोद सिंधी अध्यक्ष लोकेश चंदनानी, बीगोद महामंत्री गोपाल पारवानी, नगर पालिका पार्षद अनिता सुराणा आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आए हुए सभी अतिथि गण ने कोर्स का मार्ग दर्शन दिया और बच्चों द्वारा संस्क्रतिक कार्यक्रम पेश किया गया।

इस कोर्स का संचालन शिक्षा मित्र सुनीता टहलानी द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में मांडलगढ़ सिंधु सभा के  अध्यक्ष योगेश चंदनानी, मांडलगढ़ सिंधु सभा के महामंत्री छगन लाल टेलानी, उपस्थित पंचगण में प्रभु दयाल बदलनी, नारायण दास चंदनानी एवम्  मुखियानी हरी मोटवानी उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर