पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सोपा मांग पत्र
बूंदी। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ बूंदी का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी से मिला जिलाध्यक्ष मनोज खटीक के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास से मुलाकात कर संविदा कर्मचारीयो के कार्यरत रहते मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा संविदा पर नियुक्ति देने की मांग की गौरतलब है की अभी कुछ दिनों पहले भारत सिंह विद्यालय सहायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवर और प्रेमचंद कंजर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दबलाना में विद्यालय सहायक के पद पर कार्यरत थे दोनों की मृत्यु लंबी बीमारी के कारण हो चुकी हैं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में कमजोर है पिछले कई 15 वर्षों से यह कर्मचारी संविदा पर कार्यरत रहे हैं वर्तमान में पूरे राजस्थान 23549 बूंदी जिले 472 पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक वर्तमान में कार्यरत है
नियमितीकरण कि आस में बैठे हैं संगठन ने मांग की है कि जिस तरह से नियमित कर्मचारियों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाती है इसी प्रकार संविदा कर्मचारी की मृत्यु के बाद संविदा पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाए जिला शिक्षा अधिकारी ने उच्च स्तर से मार्गदर्शन मांगने का आश्वासन दिया इस दौरान महासचिव वरुण शर्मा प्रवक्ता प्रद्युम्न बागड़ी ब्लाक महासचिव बूंदी नंदकिशोर शर्मा अवस्थित रहे