गुरला:- (बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में वार्ड नं 4 स्थित सांवरिया सेठ मंदिर परिसर मे घी संगीतमय सुंदरकांड पाठ मंगलवार की शाम को आयोजन हुआ । वार्ड नं 4 स्थित सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में रात्रि 8:30 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान गांव के लोगों ने सहभागिता कर संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम हनुमानजी एवं राम-लक्ष्मण के चित्र के समक्ष अखण्ड दीप जलाकर किया। सर्वप्रथम हनुमान चालीसा के पाठ से सुन्दरकाण्ड किया गया। आयोजन के दौरान सभी भक्तों में उत्साह देखने को मिला, मण्डली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड के बीच-बीच में भजनों की प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद भजन हुए। इनके समापन पर आरती हुई और फिर प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन रात्रि 12:00 बजे बाद हुआ।इस अवसर पर सुंदरकांड समिति सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

गुरला में संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित : सांवरिया सेठ मंदिर प्रांगण में मंडली ने देर रात तक दी भजनों की प्रस्तुति


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान