Explore

Search
Close this search box.

Search

November 2, 2024 2:10 am


लेटेस्ट न्यूज़

दौसा में कई तहसीलदार-बीडीओ बदले : पृथ्वीराज को महुवा, हेमेंद्र को सिकराय, 4 बीडीओ भी इधर-उधर किए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। राजस्व मंडल अजमेर द्वारा जारी की गई तहसीलदार ट्रांसफर लिस्ट में जिले के कई तहसीलदार इधर-उधर किए गए हैं। विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग के निर्देशानुसार जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में पृथ्वीराज मीना को महवा तहसीलदार लगाया है। इससे पहले पृथ्वीराज बांसवाड़ा के गांगड़तलाई में तहसीलदार थे। वर्तमान तहसीलदार हरकेश मीना को गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम लगाया गया है।

इनका हुआ ट्रांसफर

इसी प्रकार मंडावर तहसीलदार हरसहाय मीना का मंडावर से करौली के महावीर तबादला किया गया है। उनके स्थान पर मंडावर में धीरेंद्र कर्दम को तहसीलदार लगाया है। इससे पहले कर्दम खैरथल-तिजारा के कोटकासिम में तहसीलदार थे। वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर से हेमेंद्र कुमार मीणा को तहसीलदार सिकराय तथा सुरेंद्र कुमार जाटव को तहसीलदार गंगापुर सिटी लगाया गया है। बांदीकुई से धर्मेंद्र कुमार मीणा को नादौती, सीमा घुणावत को तहसीलदार निरझरना, धर्मसिंह को तहसीलदार बहरावंडा, हेमेंद्र कुमार गोयल को उप पंजीयक दौसा, सुरेंद्र कुमार आर्य को नायब तहसीलदार भांडारेज, अजय कुमार मधुकर को नायब तहसीलदार पापड़दा व मामराज शर्मा को नायब तहसीलदार एसडीएम ऑफिस महुवा

सिकराय बीडीओ का ट्रांसफर, पद रिक्त

इसी प्रकार ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग ने ब्लॉक विकास अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट की जारी की है, जिसमें सिकराय बीडीओ बाबूलाल मीणा को लालसोट, सतीश बैरवा को पंचायत समिति सिकंदरा, लवाण बीडीओ कंचन बोहरा को डग झालावाड़ व लालसोट से जतन सिंह को डीग लगाया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर