जोधपुर। कोटा में शुक्रवार से आयोजित होने वाली 68वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के एक दिन पहले ही जोधपुर ग्रामीण टीम में चयन प्रकिया को लेकर बड़ी धांधली सामने आई। बता दें कि कोटा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 17 वर्षीय छात्रा टीम को भावी स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल में तीन दिवसीय परीक्षण दिया जा रहा था। जहां से बीती रात 18 खिलाड़ियों को गुपचुप तरीके से कोटा के लिए भेज दिया।
जोधपुर DEO को शिकायत की
जिसकी जानकारी प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों व उनके परिजनों को मिलने पर गुरुवार सुबह हंगामा खड़ा हो गया। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही छात्रा खिलाड़ियों व उनके परिजनों ने चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले कमेटी सदस्यों पर अपने चहेते व रिश्तेदार को गलत तरीके से जोधपुर ग्रामीण टीम के लिए चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने का आरोप लगाया साथ ही बिलाड़ा उपखंड अधिकारी व जोधपुर DEO को शिकायत भी की है।
परिजनों ने लगाए आरोप
परिजनों का कहना है कि शिक्षा विभाग का आदेश हैं कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 18 सदस्यों को ही प्रशिक्षण दे कर आगे भेजना होता है। जब की यहां एक सप्ताह पहले संपन्न हुई जिला स्तरीय 68वीं हॉकी प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एक जिला स्तरीय टीम बना कर राज्य स्तरीय पर भेजनी होती हैं। परन्तु यहां आयोजक कर्ता के साथ मिलीभगत कर चयन कमेटी सदस्यों ने अपने चहेते चार खिलाड़ियों को गुपचुप तरीके से कोटा भेज दिया। जब की गलत तरीके से भेजे गए चार खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कोई प्रदर्शन नहीं था ओर न ही उन्होंने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया था।