बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकटतम सुपरविजन में मनीषा गुर्जर आरपीएस वृताधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी के साथ राजकार्य के दौरान मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने व जातिगत अपमान करने वगैरा प्रकरण में अभियुक्त सद्दाम हुसैन जो पुलिस वृत बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल था को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- ज्ञात रहे कि दिनांक 30.09.2024 को प्रार्थी ने जिला अस्पताल बालोतरा में पर्चा बयान में बताया कि दिनांक 30.09.2024 को मुलजिम सद्दाम हुसैन द्वारा प्रार्थी के साथ राजकार्य के दौरान मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई व जातिगत अपमान किया। वगैरा पर्चा बयान पर प्रकरण संख्या 301 / 2024 अन्तर्गत धारा 110.121 (1). 132 बीएनएस व 3 (1) (आर) (एस), 3(2) (वीए) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण अनवान की घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की दस्तयाबी करने बाबत् पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी सद्दाम हुसैन को वृत बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल कर गठित पुलिस टीम द्वारा तलाश पतारसी की जाकर प्रकरण अनवान में वांछित मुलजिम सद्दाम हुसैन को दस्तयाब कर प्रकरण की घटना के संबंध में अन्वेषण पूछताछ की गई। मुलजिम सद्दाम हुसैन द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तारws किया गया। प्रकरण अनवान में गिरफ्तारसुदा मुलजिम से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता पूर्वक अन्वेषण किया जाकर पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।