बालोतरा। जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व दशरथसिंह आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरवीजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रिफाईनरी क्षेत्र में चोरी व एक्सीडेंट के मामले में अभियुक्त करनाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 01.10.2024 को आरएसएस सैक्युरिटी सहायक इन्चार्ज रिफाइनरी पचपदरा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि रिफाइनरी क्षेत्र में एक वाहन बोलेरो कैम्पर को सुरक्षा गार्ड ने रूकवाने के लिए ईशारा किया तो चालक ने वाहन को जबरदस्ती बेरिकैट्स के ऊपर से भगाकर ले जाने के प्रयास में आगे खड़ी एक मोटरसाईकल को क्षतिग्रस्त किया तथा वाहन के आगे बेरिकेट्स फंस जाने से वाहन को छोड़कर भाग गये वाहन को चैक करने पर वाहन के अन्दर लगभग एक क्विंटल लोहे को ज्वाईंट पाईप व अन्य स्क्रैप होना पाया गया जो कि रिफाईनरी से चोरी करके ले जा रहे थे। वाहन सवार मौके से वाहन छोड़कर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 353 दिनांक 01.10.2024 धारा 281, 125, 324 (4) 305 (क) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- दौराने अनुसंधान प्रकरण में त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस टीम का गठन कर वांछित अभियुक्त करनाराम व अन्य की तलाश पतारसी की गई जिस पर दिनांक 02.10.2024 को प्रकरण में नामजद आरोपी करनाराम को दस्तयाब कर प्रकरण हाजा में बाद पूछताछ के जुर्म स्वीकर करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से अन्वेषण पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।