अजमेर। जिले के तोपदड़ा स्थित महात्मा गांधी इंगलिश मीडियम स्कूल व पास ही स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के कमरों के ताले तोड़े गए। सूचना के बाद क्षेत्रीय पार्षद व क्लॉक टावर थाना पुलिस भी पहुंची। पार्षद का कहना है कि यहां से कोई सामान चोरी नहीं हुआ और ऐसा में माना जा रहा है कि नशे की हालात में रात के समय यह वारदात अंजाम दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पार्षद श्रवण कुमार ने बताया-सुबह पता चला कि महात्मा गांधी स्कूल के प्रिंसिपल कक्ष, पोषाहार कक्ष, दिव्यांग कक्ष, स्पोर्टस रूम, स्टोर सहित सात आठ कमरों के ताले टूटे हुए है। इसका सामान बिखरा पड़ा था। सामान पूरी तरह से अस्त व्यस्त किया गया। पास ही बने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी ताला तोड़ा गया और वहां का सामान भी अस्त व्यस्त पड़ा था। यहां से सामान कोई चोरी नहीं हुआ। सूचना के बाद क्लॉक टावर थाना पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।