चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने शाम को महेशपुरम में बनाए जा रहे तीन मंजिला मल्टीपरपज कम्युनिटी हॉल का निरीक्षण किया। यह मल्टीपरपज कम्युनिटी हॉल दस हजार वर्ग फीट में बनाया जा रहा है। उन्होंने यूआईटी के अधिकारियों को इसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। बता दें कि यह कम्युनिटी हॉल 836 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। सांसद सीपी जोशी ने बताया कि महेश पुरम में 836 लख रुपए की लागत से मल्टीपरपज कम्युनिटी हॉल बनाया जा रहा है। यह करीब 10000 वर्ग फीट जमीन पर फैला हुआ है। इसमें 29 कमरे, पांच हजार वर्ग फीट का वातानुकूलित बैंक्वेट हॉल सहित उन्नीस हजार वर्ग फीट के ओपन गार्डन जैसी सुविधाएं मिलेगी। यहां हर वर्ग के लोगों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी। सांसद जोशी ने आज इसका निरीक्षण किया है।
सांसद बोले – क्वालिटी का रखें ध्यान
निरीक्षण के दौरान उनके साथ यूआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, JEN मीनाक्षी वाधवानी भी थे। सांसद जोशी ने उन्हें इसे जल्द पूरा करने की बात कही। साथ ही, इसकी गुणवत्ता का खास ख्याल रखना को भी कहा। निरीक्षण के दौरान सांसद जोशी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, प्रधान रणजीत सिंह भाटी, प्रदेशाध्यक्ष कार्यक्रम प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह राव, संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री जीवन चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी थे