Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:20 am


लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का रोमांच : दौसा, लालसोट, बांदीकुई व महुवा के स्टेडियम में लीग मैचों का आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए दौसा जिला पुलिस की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट किया जा रहा है। क्रिकेट का रोमांच जोरों पर है। जिला मुख्यालय के राजेश पायलट स्टेडियम समेत लालसोट, बांदीकुई व महुवा के स्टेडियम में लीग मैचों का आयोजन किया जा रहा है। यहां अलग-अलग टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। खास बात यह रही कि इन सभी लीग मैच में शुभारम्भ पर स्थानीय विधायकों ने शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पुलिस क्रिकेट लीग में जिले के 32 थानों की 32 टीमों का गठन किया गया है। इनमें सिर्फ तीन खिलाड़ी पुलिसकर्मी हैं। जबकि सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, आमजन या प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं।

इसके मैच दौसा के अलावा बांदीकुई , महवा और लालसोट में आयोजित हो रहे हैं। इसमें महिला थाने की एक टीम भी खेल रही है, जिसमें सभी खिलाड़ी महिलाएं हैं। लीग में किसी भी प्रोफेशनल खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। एसपी ने कहा- डीजीपी सेमिनार में पीएम नरेंद्र मोदी ने खेलों के माध्यम से पुलिस को जनता के बीच जाने की सलाह दी थी, इसके बाद दौसा पुलिस ने पहल करते हुए लीग का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस और आमजन में बेहतर समन्वय स्थापित करना है, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके। इसका उद्घाटन 2 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्य मंत्री जवाहर सिंह व आईजी अजयपाल लांबा ने किया था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर