दौसा। कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए दौसा जिला पुलिस की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट किया जा रहा है। क्रिकेट का रोमांच जोरों पर है। जिला मुख्यालय के राजेश पायलट स्टेडियम समेत लालसोट, बांदीकुई व महुवा के स्टेडियम में लीग मैचों का आयोजन किया जा रहा है। यहां अलग-अलग टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। खास बात यह रही कि इन सभी लीग मैच में शुभारम्भ पर स्थानीय विधायकों ने शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पुलिस क्रिकेट लीग में जिले के 32 थानों की 32 टीमों का गठन किया गया है। इनमें सिर्फ तीन खिलाड़ी पुलिसकर्मी हैं। जबकि सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, आमजन या प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी भी शामिल हैं।
इसके मैच दौसा के अलावा बांदीकुई , महवा और लालसोट में आयोजित हो रहे हैं। इसमें महिला थाने की एक टीम भी खेल रही है, जिसमें सभी खिलाड़ी महिलाएं हैं। लीग में किसी भी प्रोफेशनल खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। एसपी ने कहा- डीजीपी सेमिनार में पीएम नरेंद्र मोदी ने खेलों के माध्यम से पुलिस को जनता के बीच जाने की सलाह दी थी, इसके बाद दौसा पुलिस ने पहल करते हुए लीग का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस और आमजन में बेहतर समन्वय स्थापित करना है, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके। इसका उद्घाटन 2 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्य मंत्री जवाहर सिंह व आईजी अजयपाल लांबा ने किया था।