बांदीकुई। सरपंचों ने कार्यकाल बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा। पंचायत समिति सरपंच संघ ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरपंचों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश की तर्ज पर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाया जाए। कोरोनाकाल के दौरान सरपंचों द्वारा विकास कार्य नहीं करवाए पाए थे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करवाया जाए। बकाया राशि नहीं मिलने से विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जल जीवन योजना का संपूर्ण संचालन साधारण पीएचईडी विभाग को दिया जाए।
इसके अलावा पेयजल से संबधित सभी योजनाओं के बिजली कनेक्शनों को व्यवसायिक कनेक्शन से हटवाकर कृषि श्रेणी में किया जाए। इस मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष सियाराम रलावता, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर, सरपंच विजय सिंह, अनिल सकरेला, नंदेरा सरपंच भगवान सहाय सैनी, जगदीश सैनी, गुठ्ठल कांवर, नरेश खारवाल, रामदयाल, हजारी और राहुल सहित अन्य मौजूद थे।