भीलवाडा पुलिस द्वारा 2 आदतने अपराधीयो की खोली हिस्ट्रीशीट।
अपराधी सेफ अली के विरूद्ध 06 प्रकरण थाना कोतवाली पर दर्ज अपराधी मनोज खटीक के विरूद्ध 13 प्रकरण थाना भीमगंज पर दर्ज की खोली हिस्ट्रीशीट
धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारीगण जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना कोतवाली का आदतने अपराधी सेफ अली पुत्र आबिद हुसैन उम्र 28 साल निवासी हुसैन कॉलोनी थाना कोतवाली भीलवाडा के विरूद्ध एन डी पी एस एक्ट, आर्म्स एक्ट व लडाई झगडा के कुल 06 प्रकरण दर्ज व थाना भीमगंज का आदतने अपराधी मनोज खटीक पुत्र मदन लाल खटीक उम्र 37 साल निवासी पुरानी धान मण्डी हाल दादाबाडी थाना भीमगंज भीलवाडा के विरूद्ध जुआ- सटटा , आर्म्स एक्ट व लडाई झगडा, सरकारी कर्मचारियो पर हमला के कुल 13 प्रकरण दर्ज है। हर दोनो अपराधियो से आमजन मे काफी भय होने से इन पर सतर्क निगरानी कि जाना आवश्यक है।
व आमजन को भय मुक्त कराने के लिये राजस्थान पुलिस नियम 1965 के नियम 4.9 (2) के अनुसार हिस्ट्रीशीट खोलने की स्वीकृति थाना कोतवाली व भीमगंज को दी गई।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan