Explore

Search

August 29, 2025 6:23 pm


लेटेस्ट न्यूज़

भारत विकास परिषद का कार्यक्रम हुआ आयोजित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भारत विकास परिषद का कार्यक्रम हुआ आयोजित

(बिजयनगर ब्यावर।) भारत विकास परिषद मुख्य शाखा एवम् विवेकानंद शाखा का शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण कार्यक्रम प्रश्न मंच का आयोजन महेश शिक्षा सदन संजय नगर रोड विजयनगर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवम् स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जावलन कर वंदे मातरम गायन के साथ किया गया । कार्यक्रम में दोनो शाखाओं की कुल 25 टीमों ने भाग लिया , इनमे से वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उ मा विद्यालय सथाना बाजार विजयनगर के टीकम लोहार तथा मोहित सोनी एवम् राज उ मा विद्यालय बाड़ी के गौरव जांगिड़ तथा निर्मल गुजर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में राज उ मा विद्यालय बाड़ी के लक्की जांगिड़ तथा कुलदीप ने एवम संजीवनी उ मा विद्यालय की हिमानी साहू तथा शशि सिखवाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त 8 छात्रो को परितोषिक रूप में चांदी के सिक्के एवम् प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।उक्त 8 छात्र 20 अक्टूबर 2024 को अजमेर में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मे दोनो शाखाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। शेष सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवम् पेन प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम पूर्णरूपेण डिजिटल माध्यम से भीलवाड़ा से आए टीम सदस्य पंकज अग्रवाल एवम् आदित्यजी व्यास द्वारा संपन्न करवाया गया।

कार्यक्रम में परिषद परिवार से शाखा प्रभारी के डी मिश्रा, प्रांतीय संरक्षक रतन लाल नाहर, जिला सचिव जितेंद्र पीपाड़ा ,दिनेश कोगटा ,सत्य नारायण जोशी , बृजेश बाल्दी, विमल भंसाली , ज्ञान चन्द नाहर,प्रहलाद रायसिंघानी, डी सी जैन , लक्ष्मण लाल शर्मा , बुद्धिप्रकाश पारीक ,वीर चंद जैन ,वैभव गर्ग प्रीतेश बडोला एवम् अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर