झालावाड़
झालावाड़ जिलें के सुनेल कस्बें में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है।दोपहर लगभग डेढ़ बजे गैस सिलेंडर में गैस रिसाव होने व आग लगने से एक युवती जलकर खाक हो गई मामला सामने आया है. रसोई गैस में गैस सिलेंडर का बटन खुला होने से रिसाव हुआ. युवती जुलुस गई जान बचाने के चक्कर में भागकर दुसरे कमरें में गई जिसमें रुई पड़ी हुई थी. रुई की वजह से पूरे कमरे में आग लग गई. पुरा कमरा में फाटक खिड़किया जलकर राख हो गया युवती भी जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सुनेल थाना प्रभारी विष्णुसिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना कर परिजनों ने घटना की पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम बुलाई गई.इसके बाद मृतका जासिया बी के शव का पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द किया.
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
सुनेल थाना प्रभारी विष्णुसिंह ने मीडिया को बताया कि
मृतका जासिया बी पुत्री स्वर्गीय इक़बाल मंसुरी के
भाई आकिम मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय इक़बाल मंसुरी ने रिपोर्ट में बताया कि में ,मेरी माता एवं मामु सुकेत रिश्तेदारी में गए थे. पड़ोसी द्वारा बताया गया कि रसोई में गैस का बटन चालु था गैस के रिसाव से आग लग. आग में मेरी बहन जुलुस गई भागकर दुसरे कमरें में गई जिसमें रुई पड़ी हुई थी. रुई की वजह से पूरे कमरे में आग लग गई. मेरी बहन जासिया बी पुत्री स्वर्गीय इक़बाल मंसुरी की मौत हो गई.पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई.
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan