Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:45 am


लेटेस्ट न्यूज़

धर्मनगरी भीलवाड़ा की पावनधरा पर पहली बार एक दिवसीय दिव्य दरबार  बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री  महाराज के सानिध्य मे लगेगा।

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा।  धर्मनगरी भीलवाड़ा की पावनधरा पर पहली बार एक दिवसीय दिव्य दरबार  बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के सानिध्य मे लगेगा। साथ ही प. शास्त्री  के मुखाविन्द से पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन होगा। यह जानकारी कथा की तैयारियो को लेकर जायजा लेने पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निजी सेवक नितेंद्र चैबे ने दी। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए चैबे ने कहा कि गुरुदेव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर पीठाधीश्वर की भीलवाड़ा में 6 नवंबर से 10 नवंबर तक पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन होगा। जहां कथा के प्रथम दिन 6 नवंबर को सुबह ही  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भीलवाड़ा आगमन होगा। पांच दिवसीय कथा में एक दिन 8 नवंबर को प्रातः 11.00 से दोपहर 2.00 बजे तक दिव्य दरबार का आयोजन होगा जहां बागेश्वर बालाजी की कृपा जिन भक्तों पर होती है उनको गुरुदेव मंच पर बुलाते हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का मुख्य उद्देश्य सभी को हरि, प्रभु, हनुमंत, भक्त हनुमान व प्रभु श्री राम से जोड़ना है यही उनका संकल्प भी है सभी के संकल्प से ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। देश मे ऐसे काफी प्रदेश है जहां प्रभु श्री राम व श्री कृष्ण की महिमा नहीं पहुंच पाती है उन राज्यों मे देश के संत हर क्षेत्र में जाकर कथा व सत्संग करते हैं उससे भक्तों के जीवन में सुखमय होता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री युवा संत है जो खुले मंच से हमेशा सनातन धर्म के लिए बोलते हैं। जहा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्य ने कहा कि धीरेंद्र के शास्त्री के दरबार में गंभीर मरीज नहीं आए गंभीर मरीज के परिजन उनकी फोटो लेकर आ सकते हैं वही दरबार में किसी से भी दान, दक्षिणा व शुल्क नहीं लिया जाता है और राम-राम का जाप करते हुए बैठना पड़ता है अगर बालाजी महाराज की कृपा होगी तो गुरुदेव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आपको दिव्य दरबार में स्वयं मंच पर बुला लेंगे। संयोजक आशीष पोरवाल ने बताया की शास्त्री नगर में स्थित हनुमान टेकरी के महंत बनवारी शरण महाराज काठिया बाबा के नेतृत्व में आगामी 6 नवंबर से 10 नवंबर तक पांच दिवसीय देश ही नहीं विश्व में सनातन का मान बढ़ाने वाले पंडित  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर बालाजी पीठाधीश्वर के मुखारविंद से हनुमंत कथा का आयोजन होगा। जिसमें 8 नवंबर को दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। कथा को लेकर कथा समिति ने अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी है। बागेश्वर पीठाधीश्वर की कथा के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल अध्यक्ष, संरक्षक त्रिलोक चंद्र छाबड़ा, प्रकाश चंद्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र कोठारी, उमराव सिंह संचेती, महासचिव श्याम सुन्दर नोलखा, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, सचिव हेमेंद्र शर्मा, सहसचिव राजेंद्र कुमार कचैलिया, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश खंडेलवाल, दिलीप काष्ट, धर्मराज खंडेलवाल, कांतिलाल जैन, योगेश लढा, सुशील गोखरू, सुरेंद्र डांगी, बाबूलाल जाजू, सत्यनारायण मून्द्रड़ा सहित एवं अन्य सहयोगकर्ताओं एवं मंदिर के कार्यकर्ताओं ने कथा को सफल बनाने के लिए नितेन्द्र चैबे के साथ चर्चा की।

Author: AKSHAY OJHA

1 thought on “धर्मनगरी भीलवाड़ा की पावनधरा पर पहली बार एक दिवसीय दिव्य दरबार  बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री  महाराज के सानिध्य मे लगेगा।”

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर