(दीपक शर्मा) पाली पूरे प्रदेश में सब्जी महंगाई के कारण ठेले वालों ने अपना थैला बंद करना शुरू कर दिया है ठेला संचालक नाथूराम प्रजापति का कहना है कि सब्जियों के भाव इतने आसमान को छू गए हैं की आम गरीब आदमी कोई लेता ही नहीं है इसके चलते हां ठेला संचालकों को अपने ठेले बंद कर फैक्ट्री में काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है
टमाटर प्याज हर सब्जी सब्जी महंगी होने के कारण कोई सब्जी ले रहा है जिस खरीदारी पर बुरा असर पड़ रहा है अगर भाव सही नहीं हुए तो हमको भी ठेला बंद कर फैक्ट्री जाना पड़ेगा पहले 50 ठेले लगते थे अब मात्र 25 ठेले लग रहे हैं